Advertisement
प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल, कर्मियों को लगाना होगा परिचय पत्र
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में होने वाली वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी की समीक्षा डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में की. मैट्रिक की परीक्षा में 45 केंद्रों पर 17801 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 18 केंद्रों पर 9132 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कार्यपालक दंडाधिकारी देवलाल उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय […]
देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद के तत्वावधान में होने वाली वार्षिक मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी की समीक्षा डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणालय में की. मैट्रिक की परीक्षा में 45 केंद्रों पर 17801 परीक्षार्थी एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 18 केंद्रों पर 9132 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
कार्यपालक दंडाधिकारी देवलाल उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा, जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह, सभी केंद्राधीक्षक एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के साथ कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन का निर्णय लिया गया. परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल संबंधित पदाधिकारियों अथवा वरीय पदाधिकारियों से संपर्क करने का निर्देश दिया गया. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षकों को छोड़ ऑन ड्यूटी कर्मियों को मोबाइल प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. स्टैटिक मजिस्ट्रेट संयुक्त केंद्राधीक्षक के रूप में कार्य करेंगे.
परीक्षा संचालन में यदि कोई वीक्षक, शिक्षक, परीक्षक, केंद्राधीक्षक या परीक्षा में संलग्न अन्य कर्मचारी किसी प्रकार की शिथिलता बरतते पाये गये तो उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी.
गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे
परीक्षा के दौरान गश्ती दल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की गयी है. गश्ती दल दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण उड़नदस्ता के रूप में कार्य करेंगे. बज्रगृह से प्रश्न पत्र लाने एवं सशस्त्र बल के साथ केंद्राधीक्षकों की मदद करेंगे. परीक्षा संचालन अधिनियम के प्रावधानों को कड़ाई से लागू कराने एवं दोषी पाये गये लोगों के विरूद्ध नियमावली के प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्रवाई करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement