देवघर : सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर चार माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज डॉक्टर-कर्मियों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. इस बाबत समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ बीपी सिंह व सचिव अरुण कापरी ने बताया कि वे लोग लगातार तीन दिनों तक काला-बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शित करेंगे. इसके बावजूद भी वेतन नहीं मिला तो नौ फरवरी से सिविल सर्जन कार्यालय के सामने उनलोगों का अनिश्चितकालीन धरना आरंभ होगा. वेतन भुगतान नहीं होने तक उनलोगों का धरना जारी रहेगा. वेतन नहीं मिलने के कारण 10
जनवरी को सिविल सर्जन कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया था. इसके पूर्व समन्वय समिति द्वारा सात दिसंबर, 26 दिसंबर व 31 दिसंबर को पत्राचार किया गया था. बावजूद अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. उक्त जानकारी समन्वय समिति के सचिव अरुण कापरी ने देते हुए कहा कि सदर अस्पताल के 17 डॉक्टर व 39 स्वास्थ्यकर्मी को अक्तूबर से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से बैंक ऋण का किस्त सहित बच्चों के पठन-पाठन व राशन आदि खर्च पूरा करने में कठिनाई हो रही है. विरोध प्रदर्शित करने वालों में अध्यक्ष डॉ बीपी सिंह सहित डॉ आरएन प्रसाद, डॉ एनएल पंडित, डॉ एलपी ब्रह्मचारी, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ एहसान उत तोहिद, शत्रुघ्न सिंह, प्रभात रंजन, समन्वय समिति सचिव अरुण कापरी, वरुण कुमार, नीता दास, झुन्नू पाल, अलका कुमारी, कुमकुम कुमारी, माला सिन्हा, चितरंजन विश्वकर्मा, नागेश्वर पंडित, रेखा दासगुप्ता, सरस्वती देवी, मंझली देवी, पूरन पंडित, दुर्गा राउत, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, सुरेश दास, पारसनाथ अंबे, रामेश्वर हाजरा, हरेराम दास, आशा देवी, पंचम दास व अन्य मौजूद थे.