15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड रोज स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गयी विदाई

प्राचार्य ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित छात्रों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देवघर : रेड रोज प्लस टू स्कूल में रविवार को 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को समारोहपूर्वक विदाई दी. विद्यालय कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने […]

प्राचार्य ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के लिए विद्यार्थियों को किया प्रेरित
छात्रों ने प्रस्तुत किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
देवघर : रेड रोज प्लस टू स्कूल में रविवार को 11वीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को समारोहपूर्वक विदाई दी. विद्यालय कैंपस में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने स्वागत उदबोधन व गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य के साथ की. विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्य रामसेवक गुंजन ने कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता का मूल्यांकन करते हुए अपनी रूचि पर ध्यान दें.
साथ ही भविष्य के लक्ष्य को निर्धारित कर पूरे मनोयोग के साथ अपने कार्यों को करें. कार्यक्रम को सफल बनाने में सेकेण्डरी सेक्शन के अजय कुमार तिवारी, रवीशचंद्र पांडेय, प्रशासनिक पदाधिकारी पप्पू कुमार सिंह, प्लस टू सेक्शन के नित्यानंद शर्मा, राजेंद्र कुमार झा, कुमार राहुल, सुमंत कुमार मित्रा, धर्मेंद्र कुमार, प्रवीर, उत्तम झा, दीपक आदि की भूमिका सराहनीय रही. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा काफी संख्या में विद्यार्थी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें