देवघर : मकर संक्रांति के अवसर पर देवघर जिला प्रशासन की अोर से शिल्पग्राम परिसर में पतंगबाजी प्रतियोगिता के साथ पतंग प्रदर्शनी सह निर्माण तथा बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पतंग प्रदर्शनी सह निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 7,000 रुपये, दूसरे स्थान वाले को 5,000 व तृतीय स्थान के विजेता को 3,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. प्रतियोगिता का उदघाटन सांसद निशिकांत दूबे दिन के 12 बजे करेंगे. जबकि इसका संचालन डीएसए करेगा. उक्त जानकारी डीएसए सचिव आशीष झा ने दी. उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एक साल के बच्चे से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं.
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता को पुरस्कार स्वरूप 3,000, दूसरे स्थान वाले को 2,000 व तीसरे स्थान के विजेता को 1,000 रुपये प्रदान किये जायेंगे. श्री झा ने बताया कि उक्त दोनों ही प्रतियोगिता की तैयारी डीएसए की अोर से पूरी कर ली गयी है. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी 14 जनवरी की सुबह 10 बजे तक हर हाल में अपना रजिस्ट्रेशन शिल्पग्राम परिसर में पहुंच कर करवा लें.
पतंग की जमकर खरीदारी
मकर संक्रांति के अवसर पर जिला प्रशासन की अोर से आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने व पुरस्कार जीतने के इरादे से शुक्रवार को बाजार में पतंग, लटाई व धागा की जोरदार बिक्री हुई. व्यवसायी भी इस अवसर से चुकना नहीं चाहते थे. इस वजह से टावर चौक से आजाद चौक के बीच पतंग व लटाई बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में दिनभर गहमागहमी रही.
