राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि बैठक में सर्वप्रथम विकास के कार्यों की समीक्षा की गयी. इसके तहत समग्र ग्राम विकास प्रकल्प के अंतर्गत गोद लिये गये गांव पैनी, खिरौंदा व शकरीगली में स्वच्छ पेयजल के लिए कुल छह उच्च प्रवाही नलकूप का निर्माण कराया गया है. इसमें और नयी योजनाएं चलाने का निर्णय लिया गया. सभी गांवों में कंबल वितरण किया गया. देवघर जिला बुद्धिजीवी वर्ग के कार्य का विस्तार किया जायेगा.
इसी साल अप्रैल माह के आसपास रिजनल लेबल प्रौढ़ साधना शिविर के आयोजन में देवघर शाखा को महती दायित्व सौंपा जायेगा. उन्होंने कहा कि देश के बच्चों के बीच संस्कार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, दिव्यांग मुक्त भारत बनाने के लिए संगठन लगातार कार्यक्रम चला रहा है. परिषद के तत्वावधान में लगातार गुरुवंदन, छात्र अभिनंदन, भारत को जानो, संस्कृति सप्ताह व राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आदि लगातार कार्यक्रम किया जा रहा है. उन्होंने अपनी ओर से हर संभव मदद का भरोसा जताया. बैठक में राजीव रंजन, केशव राम आनंद, संतोष शर्मा, प्रो अरविंद झा, अशोक सर्राफ, सच्चिदानंद सिंह, अभिषेक कुंमार, प्रो राजीव रंजन सिंह, अभय कुमार, प्रो पवन कुमार झा, राम नरेश सिंह, जय प्रकाश सिन्हा, भानु प्रताप सिंह, नव आनंद सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.