Advertisement
रिखियापीठ : शतचंडी महायज्ञ 30 से
रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोेस्थली रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ 30 नवंबर से होगा. चार दिसंबर को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व सीता कल्याणम् होगा. अनुुष्ठान की तैयारी रिखियापीठ में शुुरू कर दी गयी है. स्वामी सत्संगीजी के मार्गदर्शन में रिखियापीठ में शिष्यों द्वारा तैयारी जोरों से चल रही है. पांच दिनों तक मां दुर्गा […]
रिखियापीठ : स्वामी सत्यानंदजी की तपोेस्थली रिखियापीठ में शतचंडी महायज्ञ 30 नवंबर से होगा. चार दिसंबर को शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति व सीता कल्याणम् होगा. अनुुष्ठान की तैयारी रिखियापीठ में शुुरू कर दी गयी है. स्वामी सत्संगीजी के मार्गदर्शन में रिखियापीठ में शिष्यों द्वारा तैयारी जोरों से चल रही है.
पांच दिनों तक मां दुर्गा की आराधना काशी के विद्वान पंंडितों द्वारा की जायेगी. रिखिया की कन्या-बटुकों द्वारा भजन-कीर्तन से मां की आराधना होगी. अंतिम दिन कन्या पूजन व राम-सीता विवाह होगा.
इस अनुष्ठान में देश-विदेश केे हजारों भक्त हिस्सा लेंगे. स्वामी सत्यानंद जी प्रेरणा से इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य सेवा, दान व प्रेम को पूरी दुनिया में फैलाना है. शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सात से 13 दिसंबर तक स्वामी सत्यानंजी का जन्मोत्सव योग पूर्णिमा के रुप में मनाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement