Advertisement
सजने लगी छठ पूजा सामग्री की दुकान 100 रुपये दौरा, 50 रुपये सूप
देवघर : लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार में दौरा व सूप की बिक्री शुरू हो गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में बांस से बने समानों की दुकान सज गयी है. थाना मोड़, आजाद चौक, बाजला चौक समेत कई अन्य स्थलों में लोग दौरा-सूप आदि की खरीदारी के लिए पहुंच […]
देवघर : लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी को लेकर बाजार में दौरा व सूप की बिक्री शुरू हो गयी है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में बांस से बने समानों की दुकान सज गयी है. थाना मोड़, आजाद चौक, बाजला चौक समेत कई अन्य स्थलों में लोग दौरा-सूप आदि की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.
इस संबंध में अमरजीत पंडित ने बताया कि छठ पूजा के लिए छठव्रती बांस से बने समानों का उपयोग करते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए डालिया, दौरी, करौली, सूप, चरकोनिया, पंखा, डोलची आदि बिक्री के लिए सजाया है. इन सभी आइटमों की अलग-अलग कीमत है. अब जबिक छठ पूजा में ज्यादा दिन शेष नहीं रह गये हैं, लोग पूजा सामग्री के लिए खरीदारी करने में जुट गये हैं.
किस सामग्री की कितनी कीमत
आइटम कीमत(रु/पीस)
छोटा डाला 60
बड़ा दौरी 100
मोटा डाला 100
सूप 50
पंखा 10
डोलची 20
करौली 50 रु/जोड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement