मधुपुर : थाना क्षेत्र के मधुपुर-गिरिडीह बाइपास सड़क के ओझा मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में हरलाटांड निवासी 45 वर्षीय साइकिल सवार मो रिजाउल अंसारी की मौत पर आक्राेशित लोगों ने 24 घंटे तक सड़क को जाम रखा. ग्रामीण व मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे.
Advertisement
24 घंटों के बाद हटा सड़क से जाम
मधुपुर : थाना क्षेत्र के मधुपुर-गिरिडीह बाइपास सड़क के ओझा मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में हरलाटांड निवासी 45 वर्षीय साइकिल सवार मो रिजाउल अंसारी की मौत पर आक्राेशित लोगों ने 24 घंटे तक सड़क को जाम रखा. ग्रामीण व मृतक के परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. जाम के कारण सैकडों […]
जाम के कारण सैकडों वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगी रही. मृतक के परिजन ट्रक मालिक से मुआवजा की मांग पर डटे रहे. कई बार मुआवजा को लेकर प्रशासन द्वारा बात की गयी. लेकिन परिजन वाहन मालिक को बुलाने की बात पर अड़े रहे. देर रात तक समझाने बुझाने का प्रयास पुलिस करती रही.
लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. गुरूवार को दोपहर तक सड़क जाम लगा रहा. इसके बाद सीओ संतोष सिंह द्वारा दस हजार नगद व अन्य सरकारी सहायता दिये जाने की बात पर लोगों ने जाम हटाया. पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आश्वासन देते हुए पीडि़त परिवार को कहा कि जब तक वाहन मालिक नहीं आते है. तब तक ट्रक मोहल्ले के ही लोगों की देखरेख में रहेगा. वाहन मालिक से मुआवजा दिलाया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement