देवघर: बाबा मंदिर में शरद पूर्णिमा के बाद सोमवार को भीड़ में कमी देखी गयी. हालांकि भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिए मान सरोवर स्थित फुट ओवरब्रिज से कतारबद्ध तरीके से बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था जारी रखी गयी.
अब हर दिन शीघ्र दर्शनम पास की व्यवस्था
वैसे श्रद्धालु जो कम समय में जलार्पण करना चाहते हैं या फिर कतार में लगने से बचने के लिए अब हर दिन शीघ्र दर्शनम पास जारी करने की व्यवस्था जारी रखी गयी है. मंदिर प्रशासन व पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा श्रद्धालु हित में यह निर्णय लिया गया है. शीघ्र दर्शनम पास काउंटर मंदिर प्रशासनिक भवन में स्थायी रुप से चालू रहेगा. सुबह आठ बजे से जरुरत के हिसाब से काउंटर को खुला रखा जायेगा.
