36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री व विधायक के आवास का किया घेराव

आंदोलन. हड़ताली पारा शिक्षकों का घंटी बजाओ, निद्रा भगाओ कार्यक्रम देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हड़ताली पारा शिक्षकों, बीआरपी, सीआरपी ने घंटी बजाओ, निद्रा भगाओ कार्यक्रम के तहत विधायकों के आवास का घेराव किया. शनिवार को पारा शिक्षक, बीआरपी/सीआरपी जुलूस की शक्ल में केके […]

आंदोलन. हड़ताली पारा शिक्षकों का घंटी बजाओ, निद्रा भगाओ कार्यक्रम

देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत हड़ताली पारा शिक्षकों, बीआरपी, सीआरपी ने घंटी बजाओ, निद्रा भगाओ कार्यक्रम के तहत विधायकों के आवास का घेराव किया. शनिवार को पारा शिक्षक, बीआरपी/सीआरपी जुलूस की शक्ल में केके स्टेडियम से पंडित बीएन झा पथ स्थित श्रम मंत्री सह मधुपुर विधायक राज पलिवार के आवास पहुंचे और घंटों नारेबाजी की. जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा, मधुपुर क्षेत्र के सभी प्रखंड अध्यक्ष व सचिव कर रहे थे. हालांकि मंत्री आवास पर नहीं थे. वहां ज्ञापन देकर सभी पारा शिक्षकों का जुलूस बाजार का भ्रमण किया.
उधर, पारा शिक्षकों ने प्रखंड सचिव लंबोदर मिश्र की अगुवायी में कोयरीडीह स्थित विधायक नारायण दास के पैतृक आवास का घेराव किया. वहीं सारवां में पारा शिक्षकों ने अमरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जरमुंडी विधायक बादल के आवास का भी घेराव किया. वहां भी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि 25 को सभी प्रखंडों में समीक्षा बैठक होगी. वहीं 26 को जिले के तमाम पारा शिक्षक सारठ में बैठक करेंगे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी पारा शिक्षकों. बीआरपी, सीआरपी का समायोजन नहीं हो जाता है.
जुलूस में जो थे शामिल : जुलूस में मुख्य रूप से अरुण कुमार झा, मोतीलाल गोस्वामी, गौतम सिंह, शमशेर, महेश यादव, मकसूद शेख, किशोर यादव, धीरेंद्र राय, भीम यादव, रविंद्र राय, शशिकांत झा, हेमंत भारती, नंद किशोर राणा, सीताराम पंडित, गौतम दुबे, लालदेव दास, अनिल मंडल, राम प्रसाद मेहरा, बीआरपी/सीआरपी संघ के अध्यक्ष राधेश्याम झा, मनोज कुमार राय, रंजीत गुप्ता, दिलीप कुमार, नितिन राय, राकेश राय, छोटेलाल दास,
विनय राय, सरोज राय प्रेम प्रकाश, राजीव पांडेय, प्रदीप राय, उमानंद सिन्हा, दिलीप राव, विनय राय, श्यामल ओझा, वंशीधर दुबे, सत्यनारायण यादव, नागर देव, पंचानन सिंह, कुंदन कुमार, चंद्रकांत पंडित, कृष्ण प्रसाद राय, संजय सिंह, बबन सिंह, सत्यनारायण मंडल, मुकेश नायक, बालेश्वर यादव, विकिलेश गिरी, नंद किशोर, बालकृष्ण सहित सैंकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे.
25 को होगी प्रखंडों में समीक्षा बैठक
26 को सारठ कूच करेंगे जिले के पारा शिक्षक, होगी बैठक
मांगें पूरी होने तक आंदोलन : जिलाध्यक्ष
मांग मनवाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं पारा शिक्षक
श्रम मंत्री राज पलिवार के आवास का घेराव करते व जुलूस निकालते हड़ताली पारा शिक्षक.
एसकेएमयू में अभाविप ने लहराया परचम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें