22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों की बेमियादी हड़ताल शुरू, पढ़ाई ठप

बेमियादी हड़ताल की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित जिले में कार्यरत हैं करीब चार हजार पारा शिक्षक पारा शिक्षकों ने किया आह्वान, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन शनिवार की शाम में पारा शिक्षकों ने निकाला था मशाल जुलूस देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के पारा शिक्षक […]

बेमियादी हड़ताल की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित
जिले में कार्यरत हैं करीब चार हजार पारा शिक्षक
पारा शिक्षकों ने किया आह्वान, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
शनिवार की शाम में पारा शिक्षकों ने निकाला था मशाल जुलूस
देवघर : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ के बैनर तले जिले के पारा शिक्षक मांगों के समर्थन में बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं. जिले में करीब चार हजार पारा शिक्षक कार्यरत हैं. पारा शिक्षकों के हड़ताल पर जाने की वजह से स्कूलों में कामकाज प्रभावित हो रहा है.
इससे पहले शनिवार की शाम में केकेएन स्टेडियम से सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजन की मांग के समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस केकेएन स्टेडियम से निकलकर झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय, मदरसा पथ होते हुए टावर चौक तक गया. जिलाध्यक्ष सुशील कुमार झा ने कहा कि समायोजन की मांग पारा शिक्षकों की जायज मांग है. सरकार हमलोगों की मांगें जबतक पूरी नहीं करती है, तबतक आंदोलन जारी रहेगा.
मशाल जुलूस में पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को रखते हुए सरकार के क्रियाकलाप को उजागर किया. इस अवसरपर मधुपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह, देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष महेश यादव, करौं प्रखंड अध्यक्ष किशोर यादव, बीआरपी-सीआरपी महासंघ के अध्यक्ष गणेश गौतम, सारवां प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र प्रसाद राय, मारगोमुंडा प्रखंड अध्यक्ष भीम प्रसाद यादव सहित काफी संख्या में पारा शिक्षक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें