22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालोजोरी में डोभा में डूब कर दो बच्चियों की मौत

पालोजोरी: पालोजोरी बाजार से सटे कुमगढ़ा व ठेंगाडीह गांव में डोभा में डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना कुमगढ़ा गांव ही है. जहां 15 अगस्त को लगभग 10 बजे रहमान अंसारी की चार वर्षीय पुत्री सोनिया खातून घर के पिछवाड़े कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी क्रम में घर […]

पालोजोरी: पालोजोरी बाजार से सटे कुमगढ़ा व ठेंगाडीह गांव में डोभा में डुबने से दो बच्चियों की मौत हो गयी. पहली घटना कुमगढ़ा गांव ही है. जहां 15 अगस्त को लगभग 10 बजे रहमान अंसारी की चार वर्षीय पुत्री सोनिया खातून घर के पिछवाड़े कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी. इसी क्रम में घर के पिछवाड़े स्थित एक पुराने डोभा जिसमें पानी जमा हुआ था, उसमें फिसल कर डूब गयी. मौके पर मौजूद अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी घर के लोगों को दी. लोगों ने डोभा से उक्त बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
दूसरी घटना पालोजोरी बाजार से सटे ठेंगाडीह गांव की है जहां मनीराम मंडल की 12 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी अपनी एक-दो सहेलियों के साथ सुबह दिशा मैदान के लिए घर से बाहर गयी थी. इसी क्रम में मनरेगा से निर्मित एक डोभा में उसका पैर फिसल गया और वह गिर गयी.

जिसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे बचाने का प्रयास किया और घटना की जानकारी घरवालों को दी. घर वाले आनन फानन में उसे डोभा से निकाल कर इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाए. जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से कुमगढ़ा व ठेंगाडीह गांव में मातम पसर गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा होल हो गया है. बाद में इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी गई. थाना प्रभारी जयदीप टोप्पों ने बताया कि परिजनों ने मामले में किसी भी तरह का प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.

काफी प्रतिभावान थी प्रियंका : ठेंगाडीह की प्रियंका काफी प्रतिभावन छात्रा थी. वह बाल विकास वद्यिालय की कक्षा पांचवी की छात्रा थी और वद्यिालय सहित पालोजोरी में होने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी. 12 अगस्त को जनहित युवा क्लब द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा ले कर अपने नृत्य की प्रतिभा से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया था. उसकी मौत पर जनहित युवा क्लब के सदस्यों ने शोक जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें