8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नक्सली बंदी को लेकर रेल पुलिस सतर्क

जसीडीह: नक्सलियों द्वारा 22 जनवरी रात बारह बजे से 23 जनवरी रात बारह बजे तक बिहार के कई जिलों में बंद की घोषणा करने पर रेल पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. एसआरपी (धनबाद) पीके कर्ण ने कहा कि बंद को देखते हुए सभी रेल थाना पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में यात्रियों, स्टेशन आदि […]

जसीडीह: नक्सलियों द्वारा 22 जनवरी रात बारह बजे से 23 जनवरी रात बारह बजे तक बिहार के कई जिलों में बंद की घोषणा करने पर रेल पुलिस द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. एसआरपी (धनबाद) पीके कर्ण ने कहा कि बंद को देखते हुए सभी रेल थाना पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में यात्रियों, स्टेशन आदि की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

साथ ही सुरक्षा को लेकर ट्रेनों में पुलिस पेट्रोलिंग और स्टेशनों में जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात करने कर आपराधिक गतिविधि पर नजर रखने एवं ऐसे तत्व को गिरफ्तार करने का निर्देश जीआरपी पदाधिकारियों को दिया गया है. वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रसन्न कुमार ने बताया कि आसनसोल आरपीएफ कमांडेंट ए कुमार के निर्देश पर बंद के मद्देजनर स्टेशन परिसर में आरपीएफ जवानों को तैनात कर चौकसी बरती जा रही है. विदित हो पूर्वी बिहार उत्तरी झारखंड जोनल कमेटी के भाकपा माओवादी के प्रवक्ता ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि पांच जनवरी 14 को पाठकचक गांव के पोखना डेम के समीप हुई फर्जी मुठभेड़ में जोसेफ हांसदा की हत्या विरोध में 22 जनवरी रात बारह बजे से 23 जनवरी रात बारह बजे तक जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका व भागलपुर में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है.

सीमावर्ती थाना व पिकेट को किया गया अलर्ट
नक्सलियों द्वारा दो दिवसीय बंदी की घोषणा किये जाने के बाद देवघर जिले में एसपी प्रभात कुमार द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने जमुई जिले से सटे सीमावर्ती थानों जसीडीह, देवीपुर व पिकेट आंधरीगादर, पुनासी व बुढ़ैय आदि को अलर्ट रहने की सूचना दे दी है.

इसके अलावा एसपी ने क्षेत्र में विकास कार्य संचालित करने वाली संस्थाओं को भी सूचना जारी कर उन्हें प्रोपर सहयोग का भरोसा जताया है. इस बात को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती थाने की पुलिस को रात्रि गश्ती कम करने की सूचना दी है. ज्ञात हो हाल के दिनों में सीमावर्ती जिलों में पुलिस द्वारा उठाये गये कदम के बाद नक्सलियों ने 22 व 23 जनवरी को बंद की घोषणा की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel