Advertisement
अवैध शराब छिपाने व आरोपित से रुपये लेने के आरोप में सात जवान निलंबित
देवघर : अवैध शराब पकड़ने के बाद छिपाने व आरोपित से अवैध रुपया लेने के आरोप में दोषी पाकर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने टाइगर व बीटा के सात जवानों को निलंबित कर दिया. निलंबित जवानों में टाइगर मोबाइल जवान अकिकुल रहमान, अभिनव कुमार भारती, गणेश कुमार साह व बीटा जवान हसरत अंसारी, वरुण दास, वीरेंद्र […]
देवघर : अवैध शराब पकड़ने के बाद छिपाने व आरोपित से अवैध रुपया लेने के आरोप में दोषी पाकर एसपी ए विजयालक्ष्मी ने टाइगर व बीटा के सात जवानों को निलंबित कर दिया. निलंबित जवानों में टाइगर मोबाइल जवान अकिकुल रहमान, अभिनव कुमार भारती, गणेश कुमार साह व बीटा जवान हसरत अंसारी, वरुण दास, वीरेंद्र मंडल, प्रकाश यादव शामिल हैं.
उक्त कार्रवाई नगर थाना प्रभारी के रिपोर्ट के आधार पर की गयी है. इस संबंध में एसपी द्वारा निर्गत आदेश में जिक्र है कि थाना प्रभारी के रिपोर्ट में था कि इन जवानों द्वारा टावर चौक के पास अवैध शराब पकड़ा गया व छिपा कर रखा गया था. थाना प्रभारी द्वारा किये पूछताछ में गलती स्वीकारते हुए छिपा कर रखे गये शराब को जवानों ने वापस किया.
वहीं आरोपित द्वारा दिया गया पांच हजार रुपया भी वापस किया गया था, जो कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता का परिचायक है.निलंबन अवधि में जवानों का मुख्यालय पुलिस केंद्र कर दिया गया है. इस अवधि में जीवन यापन भत्ता के अलावे निलंबित जवानों को कुछ भी देय नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement