ताकि अधिक सुविधा मिलने के बाद कांवरिये सुखद अनुभूति लेकर जायें. देवघर के डीसी अरवा राजकमल जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में पहल कर रहे हैं. राज्य के नामचीन उद्योगपतियों व सरकारी तथा गैर सरकारी बड़ी कंपनियों को जिला प्रशासन की डिनर पार्टी में आमंत्रित किया जायेगा व इसमें चर्चा के दौरान प्रस्ताव रखा जायेगा. जिला प्रशासन उद्योगपतियों से मेला व्यवस्था पर आवश्यक सुझाव भी प्राप्त करेंगे. विशेषकर कांवरियों की सुविधा में स्वास्थ्य, यातायात व विश्राम आदि पर चर्चा होगी. प्रशासन आनेवाले 10 दिनों के अंदर यह आयोजन कर सकती है.
Advertisement
प्रशासन करेगी उद्योगपतियों के साथ बैठक, कांवरियों की बेहतर सेवा के लिए मांगेंगे मदद
देवघर. श्रावणी मेला में कांवरियों को सुविधा देने के लिए श्राइन बोर्ड इस बार हर बिंदु पर गंभीरता से तैयारी कर रही है. कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक घरानों से भी आर्थिक सहयोग की अपील की जायेगी. कांवरियों की बेहतर सुविधा व प्रचार-प्रसार के अलावा पर्यटन में भी सुविधा […]
देवघर. श्रावणी मेला में कांवरियों को सुविधा देने के लिए श्राइन बोर्ड इस बार हर बिंदु पर गंभीरता से तैयारी कर रही है. कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक घरानों से भी आर्थिक सहयोग की अपील की जायेगी. कांवरियों की बेहतर सुविधा व प्रचार-प्रसार के अलावा पर्यटन में भी सुविधा मिल सके, इसके लिए औद्योगिक घरानों को सेवा कार्य में जोड़ने की तैयारी चल रही है.
इन कंपनियों को आमंत्रित करने की तैयारी
बोकारो इल्क्ट्रो स्टील, बोकारो स्टील प्लांट, जिंदल स्टील एंड पावर, टाटा मोटर्स, इसीएल, सीसीएल समेत अन्य उद्योगपति को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement