यह भी आरोप लग रहा है कि शादी के बाद से ससुरालवालों द्वारा दहेज की मांग की जा रही थी. जिससे महिला लगातार तनाव में रहती थी. बुधवार की शाम अचानक महिला के गायब होने के बाद ससुराल वालों ने इसकी सूचना मायके वालों को दी थी. ग्रामीण शुक्रवार दोपहर बहियार की तरफ गये थे, इसी क्रम में बहियार के कुआं में महिला का शव देखा.
इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना जसीडीह पुलिस को दी. सूचना पाते ही जसीडीह थाना के एएसआइ बिनोद राय तथा ब्रम्हदेव प्रसाद सदलबल घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जे में पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है. परिजनों की मानें तो महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नियत से लाश को कुंआ में डाल दिया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.