अभियंता सौंपेंगे सीइअो को अपनी रिपोर्ट
Advertisement
निगम के अभियंताअों की टीम ने लिया सभी स्थलों का जायजा
अभियंता सौंपेंगे सीइअो को अपनी रिपोर्ट इस बार प्याऊ की भी अलग से व्यवस्था की योजना साइबर क्राइम के संदेह में बांक के दो युवकों से पूछताछ चौपा मोड़ के एटीएम से पैसा निकालने आये थे देर शाम तक नहीं मिला था कोई साक्ष्य देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के पास एटीएम […]
इस बार प्याऊ की भी अलग से व्यवस्था की योजना
साइबर क्राइम के संदेह में बांक के दो युवकों से पूछताछ
चौपा मोड़ के एटीएम से पैसा निकालने आये थे
देर शाम तक नहीं मिला था कोई साक्ष्य
देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के चौपा मोड़ के पास एटीएम से पैसा निकालने आये बांक गांव के दो युवकों को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है. पुलिस ने एक बाइक से आये युवकों से मोहनपुर थाने में देर शाम तक पूछताछ कर रही थी. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बांक तेली टोला का एक युवक एटीएम पैसा निकालने गया है, जो साइबर क्राइम के गिरोह से जुड़ा है.
उसके साथ बांक गांव का ही एक अन्य युवक है. सूचना मिलते ही मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा चौपामोड़ पहुंचे व लगभग 12 हजार रुपये की निकासी कर एटीएम से निकलने के बाद दोनों युवकों को साथ लेकर पुलिस थाने ले आयी. पुलिस पूछताछ के बाद तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लगी है, लेकिन देर शाम तक साक्ष्य जुटाने में पुलिस किसी ठोस नतीजे में नहीं पहुंची थी. इस मामले में देर रात तक कोई प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई थी. थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि जांच चल रही है. अब तक कुछ खास जानकारी नहीं मिली है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement