24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी श्रावणी मेले की: मीडिया निभाये सहयोगी की भूमिका

देवघर: मंगलवार को सूचना भवन में आगामी श्रावणी मेला में मीडिया की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय तथा संस्थापित होने वाले मीडिया सेंटर में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के संदर्भ में एक बैठक हुई. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अजयनाथ झा व डीपीआरओ बीके झा समेत विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ. […]

देवघर: मंगलवार को सूचना भवन में आगामी श्रावणी मेला में मीडिया की भूमिका, प्रशासनिक समन्वय तथा संस्थापित होने वाले मीडिया सेंटर में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के संदर्भ में एक बैठक हुई. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक अजयनाथ झा व डीपीआरओ बीके झा समेत विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ.

उपनिदेशक ने कहा कि मेला को सफल बनाने में मीडिया भी अहम भूमिका निभायें, ताकि श्रद्धालु सूचना प्राप्त कर एक सुखद अनुभूति लेकर जायें. इस दौरान पत्रकारों द्वारा मीडिया सेंटर में समाचार संप्रेषण हेतु उपयुक्त माध्यमों की उपलब्धता के साथ-साथ मेला क्षेत्र के घटनाओं से संबंधित समाचारों का वीडियो क्लीपिंग या प्रींटिंग के रूप में ससमय उपलब्ध कराने की मांग की गयी. इस पर बतलाया गया कि सूचना केंद्रों, डिजिटल बोर्डों व समाचार संग्रहकों से प्राप्त सूचनाओं को प्रिंट या वीडियो क्लीपिंग मोड में त्वरित गति से मीडिया को फीड किया जायेगा. उपनिदेशक ने बताया कि मीडिया सेंटर वातानुकूलित होगा व श्रावणी मेला में आनेवाले अतिविशष्टि व्यक्तियों का पत्रकार सम्मेलन भी मीडिया सेंटर में आयोजित की जायेगी.

एसी के मेंटेनेंस में खर्च होंगे 12 लाख
बाबा मंदिर कार्यालय अब पूरी तरह से श्रावणी मेला की तैयारी में जुट गया है. मंदिर प्रभारी बीके झा लगातार मंदिर कार्यालय में कैंप कर सभी प्रकार की खामियों को दूर करने के लिए समीक्षा कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बाबा मंदिर कैंपस में लगे कुल 95 टन की एसी के मेंटेनेंस कार्य में 12 लाख रुपये खर्च करने का डीपीआर तैयार हो चुका है़ मालूम हो कि सिर्फ बाबा मंदिर व मां पार्वती मंदिर में लगे एसी के मेंटेनेंस कार्य में पिछले वर्ष शिवरात्रि में तीन लाख रुपया खर्च किया जा चुका है. इसके अलावा मंदिर परिसर में बिजली पानी आदि सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए डीपीआर तैयार कराया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें