देवघर : झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में 16609 एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 10551 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. सिर्फ इंटरमीडिएट साइंस व कॉमर्स की परीक्षा में 4683 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. शुक्रवार को जारी मैट्रिक की परीक्षा में 66.54 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.
जबकि इंटर साइंस की परीक्षा में 58.36 फीसदी एवं इंटरमीडिएट कॉमर्स की परीक्षा में 62.94 फीसदी छात्रों ने सफलता अर्जित किया है. झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा जारी इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में मधुपुर कॉलेज मधुपुर के अविनाश राय ने 422 अंक के साथ जिला टॉपर रहे. देवघर कॉलेज देवघर के हर्ष राज एवं बसंत कुमार झा ने क्रमश: 410 अंक एवं 403 अंक के साथ दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट कॉमर्स स्ट्रीम में एएस कॉलेज के छात्रों ने जिले के टॉप थ्री पर अपना कब्जा जमाया है.
एएस कॉलेज के प्रिंस कुमार ने 408 अंक, विवेक कुमार केसरी ने 400 अंक एवं रश्मि कुमारी ने 399 अंक हासिल कर जिले में क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया है. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज की छात्रा मोनिका कुमारी ने 397 अंक के साथ चौथा, मधुपुर कॉलेज मधुपुर की श्वेता लच्छीरामका ने 396 अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त की है.
