जानकारी हो कि पश्चिम बंगाल अंतर्गत पुरुलिया जिले के एक जूनियर कक्षा के छात्र के साथ सीनियर कक्षा के छात्राें द्वारा किये गये सेक्सुअल ह्रासमेंट मामले में पोक्सो एक्ट के तहत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उक्त मामला जेजे बोर्ड के मौखिक निर्देश पर दर्ज किया गया है.
मामले में छात्रावास अधीक्षक गौरी सर समेत नामजद व अज्ञात छात्रों को आरोपित बनाया गया है. स्कूल के एक सीनियर नामजद छात्र समेत उसके दो-तीन दोस्तों पर सेक्सुअल ह्रासमेंट करने व छात्रावास अधीक्षक पर जान-बूझ कर साक्ष्य मिटाते हुए बच्चों को चुप कराने का आरोप लगाया गया है.