मामले में श्रीकांत रोड बेलाबगान के निवासी संजीव चौधरी उर्फ पॉली को आरोपित किया गया है. आरोप है प्रतिदिन कार्य करने के वक्त व काम के बाद आरोपित उनलोगों के साथ भद्दी गाली-गलोज व छेड़छाड़ के साथ अभद्र व्यवहार करते रहे हैं. कम उम्र (12 से 14 वर्ष) की लड़की लाने को कहता है व संबंध बनाने के नाम पर प्रताड़ित करता है. बात नहीं मानने पर नौकरी से निकलवा देने व जान से मारने की धमकी देता है.
एक सफाइ कर्मी की पुत्री को उठाने की भी धमकी देता है. घटना के बाद से तीनों सफाईकर्मी काफी भयभीत हैं. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 257/16 भादवि की धारा 341, 323, 504, 506, 509 व 354 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. जानकारी हो कि तीनों सफाइकर्मियों द्वारा इसकी शिकायत रविवार को थाने में की गयी थी.