घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन की. बताया जाता है कि मृतका कौशल्या देवी बुधवार की सुबह से ही गायब थी, उनके परिजनों ने सुबह से ही खोजबीन कर रहे थे. काफी खोजबीन करने के दौरान दोपहर तीन बजे महिला की लाश एक सुनसान झाड़ में चमरागढ़ा बहियार के कुएं में पड़ी होने की सूचना मिली. उसके बाद से मुखिया भागीरथ राउत ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कौशल्या की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी. उनके दो बच्चे भी हैं. महिला का मायका जसीडीह थाने के मसनजोरा गांव में है. घटना की सूचना मिलते ही मृत महिला के भाई लक्ष्मण मंडल चौफाल गांव पहुंचे. भाई श्री मंडल ने मोहनपुर थाने में अपने बहनोई भरत मंडल पर बहन की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. भाई का आरोप है कि कुछ दिनों पहले उनके बहनोई पैसे की मांग कर रहे थे, पैसा नहीं देने पर घरेलु विवाद हुआ था.