देवघर: देवघर भूमि घोटाला की जांच कर रही सीबीआइ शहीद आश्रम की जमीन को भी जांच के दायरे में लायी है. सीबीआइ पिछले छह माह से शहद आश्रम की जमीन की हुई खरीद-बिक्री पर नजर गड़ाये हुए थी. इसी क्रम में सीबीआइ ने पिछले दिनों जांच के दौरान शहीद आश्रम की जमीन की डील के दस्तावेजों को खंगाला था व जमीन खरीदारों से भी पूछताछ की थी.
सूत्रों के अनुसार सीबीआइ तलाश रही है कि शहीद आश्रम की जमीन की एनओसी किस आधार पर दी गयी. फिर क्या परिस्थितियां सामने आयी, जिसमें प्रशासन को शहीद आश्रम की जमीन के मामले में कोर्ट में दो टाइटिल दाखिल करना पड़ा. बताया जाता है कि सीबीआइ शहीद आश्रम की डीड व रजिस्ट्री से संबंधित सारे दस्तावेजों को मंगा है.
इस दस्तावेजों जांच के आधार पर सीबीआइ शहीद आश्रम की जमीन की गड़बड़ी की जड़ तक जायेगी. शहीद आश्रम की जमीन पर इन दिनों कॉमर्शियल भवन तैयार कर धड़ल्ले से व्यापार हो रहा है. विवाह उत्सव में भवन व जमीन को किराये पर लगाकर कमाई हो रही है. जबकि मामला कोर्ट के अधीन है.