11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

सरैयाहाट: थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर पिछले तीन वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कांड संख्या 117/13 भादवि की धारा 376, 498 ए व 34 के तहत मामला […]

सरैयाहाट: थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर पिछले तीन वर्ष से शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. इस संबंध में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कांड संख्या 117/13 भादवि की धारा 376, 498 ए व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. यौन शोषण के बाद अब पीड़िता मां बनने वाली है.

आरोपी युवक मुनिलाल मुमरू भी पीड़िता के ही गांव कारुडीह का रहने वाला है. पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को हुई, तो लोगों ने शादी के लिए युवक पर दबाव बनाया. उस वक्त लड़के के परिजन भी मान गये. बाद में तय हुआ कि उन दोनों की शादी बासुकिनाथ मंदिर में होगी. ानिवार को शादी करने पहुंचा युवक बासुकिनाथ से शौच के बहाने मोटरसाइकिल से भाग खड़ा हुआ. शादी कराने के लिए युवक मुनिलाल मुमरू, उनके भाई रामशंकर मुमरू, पिता लखीराम मुमरू आदि युवती को लेकर बासुकिनाथ पहुंचे थे.

पीड़िता के परिजनों ने मोटरसाइकिल को सरैयाहाट थाना को सुपुर्द कर दिया है. पीड़िता के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक उस युवती से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके परिजन उसपर शादी नहीं करने का दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है. युवक मुनिलाल मुमरू के अलावा उनके भाई रामशंकर मुमरू, पिता लखीराम मुमरू व उसकी मां को भी कांड संख्या 117/13 में आरोपी बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें