24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन के संदेह में महिला को पीटा मैला पिलाने की कोशिश का आरोप

देवघर. देवीपुर थाने में महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में महिला के बयान पर देवीपुर थाना में कांड संख्या 31/16 दर्ज कर लिया गया है. इसमें गिधैया गांव के गणेश दास, सुबोध दास, अबोध दास, विवेक दास, अभिषेक दास, संजू देवी व गुणेश्वर दास […]

देवघर. देवीपुर थाने में महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के संबंध में महिला के बयान पर देवीपुर थाना में कांड संख्या 31/16 दर्ज कर लिया गया है. इसमें गिधैया गांव के गणेश दास, सुबोध दास, अबोध दास, विवेक दास, अभिषेक दास, संजू देवी व गुणेश्वर दास को आरोपित किया है.

दर्ज मुकदमा के अनुसार, पीड़िता अपनी बकरी खोजने के लिए आरोपित गणेश दास के घर के निकट पहुंची तो आरोपितों ने डायन कह कर शोर गुल किया एवं मारपीट आरंभ कर दी. घटना के दौरान गले से सोने की सीकड़ी छीन ली एवं उनके साथ अभद्रता की. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपितों द्वारा मैला पिलाने का उपक्रम किया जाने लगा तो उसने शोर मचायी.

हल्ला सुनकर उनके पति, पुत्र व अन्य लोग दौड़े तो आरोपित भाग गये. पीड़िता ने आरोपितों के विरुद्ध भादवि की धारा 147,149, 323, 341, 354, 379 तथा डायन प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत शिकायत की है. खबर लिखे जाने तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें