Advertisement
नौ पारा शिक्षकों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदेहास्पद
सारठ : सारठ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत नौ पारा शिक्षकों का इंटरमीडिएट का शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदेहास्पद है. पारा शिक्षकों से इंटरमीडिएट योग्यता विस्तार से संबंधित प्रमाण पत्र की मांग की गयी थी. लेकिन, जिन संस्थाओं का प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है. भ्रम की स्थिति पैदा करता है. इसका खुलासा प्रखंड शिक्षा […]
सारठ : सारठ प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत नौ पारा शिक्षकों का इंटरमीडिएट का शैक्षणिक प्रमाण पत्र संदेहास्पद है. पारा शिक्षकों से इंटरमीडिएट योग्यता विस्तार से संबंधित प्रमाण पत्र की मांग की गयी थी. लेकिन, जिन संस्थाओं का प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है. भ्रम की स्थिति पैदा करता है.
इसका खुलासा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सारठ ने अपने रिपोर्ट में किया है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर से मार्ग दर्शन मांगा है. साथ ही सभी विद्यालय के प्रधान सह सचिव, अध्यक्ष ग्राम शिक्षा समिति एवं अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया है.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि संबंधित पारा शिक्षकों से इंटरमीडिएट योग्यता विस्तार संबंधी प्रमाण पत्र प्राप्त कर अविलंब विद्यालय समिति की बैठक में चर्चा करायें. इससे पहले झारखंड शिक्षा परियोजना रांची एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवघर के पत्र माध्यम से पारा शिक्षकों की निर्धारित न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट नहीं है अथवा इंटरमीडिएट परीक्षाफल का प्रकाशन की तिथि 30.06.2008 के बाद की है अथवा बीपीपी प्रमाणधारी वालों को अविलंब कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड प्रसार पदाधिकारी के इस रिपोर्ट से पारा शिक्षकों की बेचैनी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement