Advertisement
पूज्य गुरु नंदकिशोर श्रीमाली जी पहुंचे बाबाधाम, साधना शिविर आज से
देवघर : राजकीय अतिथि के रूप में पूज्य गुरु नंदकिशोर श्रीमाली जी शनिवार को बाबाधाम पहुंचे. वे रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय साधना शिवर में हिस्सा लेंगे. यह शिविर निखिल मंत्र विज्ञान (सिद्धाश्रम साधक परिवार) के तत्वावधान में देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. गुरुजी राजधानी एक्सप्रेस से सुबह नौ बजे जसीडीह स्टेशन […]
देवघर : राजकीय अतिथि के रूप में पूज्य गुरु नंदकिशोर श्रीमाली जी शनिवार को बाबाधाम पहुंचे. वे रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय साधना शिवर में हिस्सा लेंगे. यह शिविर निखिल मंत्र विज्ञान (सिद्धाश्रम साधक परिवार) के तत्वावधान में देवघर कॉलेज मैदान में आयोजित होगा. गुरुजी राजधानी एक्सप्रेस से सुबह नौ बजे जसीडीह स्टेशन पर उतरे. सादगी के परिचायक गुरुजी सामान्य कुर्ता-पायजामा व शरीर पर एक गमछा धारण किये हुए थे.
उनके स्वागत में अनुयायियों की भीड़ उमड़ पड़ी. अपने बीच गुरुजी को पाकर शिष्य गदगद हो गये. जसीडीह में शिष्यों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. राजकीय अतिथि होने के कारण गुरुजी की अगुवाई करने दंडाधिकारी मौजूद रहे. भारी सुरक्षा के बीच जसीडीह स्थित मेहर गार्डेन पहुंचे. वहां दिनभर आराम किये. इस दौरान आयोजक सदस्यों से बातचीत कर कार्यक्रम की तैयारी के बारे में जानकारी ली. गुरुजी देर शाम कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंचे.
देश के कोने-कोने से पहुंचे साधक
साधना शिविर को लेकर निखिलों में भारी उत्साह है. एक दिन पहले से ही देश के कोने-कोने से साधकों का पहुंचना शुरू हो चुका है. पूरा देवघर कॉलेज परिसर निखिलों से पट गया है.
शाम में भजन का आयोजन किया गया. इस संबंध में अभय कुमार ने बताया कि पूज्य गुरुदेव स्वयं महाशिवरात्रि शिव अभिषेक एवं महामृत्युंजय शिव-छिन्नमस्तिका मनोकामनापूर्ति महायज्ञ करेंगे. पूज्य गुरुदेव द्वारा गुरु-दीक्षा भी दी जायेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है.
देवघर कॉलेज में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसमें हजारों महिला-पुरुष निखिल शामिल होंगे. इसे सफल बनाने में आयोजन समिति के वाइएम मूर्ति, बसंत कुमार, भोला खत्री, अभय कुमार वर्मा, डा के अनुराधा, अंजन गुप्ता, रंजीत कुमार, गुड्डू, अमित कुमार, जय किशोर सिंह, रामकेश चौधरी, अनिल उरांव, विजय झा, विजय साह, फौजदार सिंह, दिनेश मिश्रा, अरविंद कुमार, संजीव सुमन, बीपी मिश्रा, पुरुषोत्तम सिंह, स्वामी भूतना बाबा, रामबाबू, सोनकर, रमेश मुंडा, विनय कुमार, अमर सिंह, कृष्ण मोहन पंडित, अरुण प्रसाद, प्रफुल्ल दुबे, अनिल वर्मा, प्रो शिव शंकर सिंह, मुरली यादव, राजेश कुमार, भगवान दास, हरि किशोर मंडल, अमृत दिगार, बालेश्वर सिंह, जेपी सिंह, नंदलाल भूसाल, मोनाचंद्र सवाया, प्रदीप भदानी, गोपाल सिंह मौर्य आदि निखिल शिष्य जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement