24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: बाजला कॉलेज से उत्तरपुस्तिका गायब मामले में किया गया था निष्कासित, परीक्षार्थी के समर्थन में सड़क पर उतरे छात्र

देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से उत्तरपुस्तिका गायब मामले में इंटरमीडिएट की परीक्षा से निष्कासित परीक्षार्थी अंजुबाला कुमारी को बुधवार को भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. निष्कासित परीक्षार्थी कॉलेज में घंटों इंतजार के बाद बैरंग लौट गये. इसके विरोध में छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. छात्र निष्कासित परीक्षार्थी […]

देवघर: रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र से उत्तरपुस्तिका गायब मामले में इंटरमीडिएट की परीक्षा से निष्कासित परीक्षार्थी अंजुबाला कुमारी को बुधवार को भी परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया. निष्कासित परीक्षार्थी कॉलेज में घंटों इंतजार के बाद बैरंग लौट गये. इसके विरोध में छात्रों ने बुधवार को प्रदर्शन किया.

छात्र निष्कासित परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल करने के साथ वीक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. पुलिस पदाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद विरोध प्रदर्शन को खत्म कराया गया. पुलिस पदाधिकारी केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डॉ नीरजा दुबे के कक्ष में वार्ता के जरिये निष्कासित परीक्षार्थी के भविष्य को देखते हुए परीक्षा में शामिल करने का अनुरोध करते रहे. लेकिन, केंद्राधीक्षक ने जैक चेयरमैन से बात करने के बाद साफ शब्दों में कह दिया कि निष्कासित परीक्षार्थी को किसी भी सूरत में परीक्षा में शामिल नहीं कर सकते हैं.

पीड़ित छात्रा ने लगायी गुहार
परीक्षा से निष्कासित छात्रा अंजुबाला कुमारी ने कहा कि इतिहास विषय की उत्तरपुस्तिका वीक्षक के पास जमा किया था. मेरे ऊपर लगाया गया आरोप पूरी तरह से मनगढंत है. परीक्षा से वंचित रख कर मेरे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है. अपनी करतूत को छिपाने के लिए परीक्षा में शामिल तीन वीक्षक 27 फरवरी को मेरे घर पहुंच कर उत्तरपुस्तिका की खोज की. साथ ही आरोप लगाया कि उत्तरपुस्तिका गायब की हो. इसे स्वीकार कर लो. वरना गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.
क्या है मामला
रमा देवी बाजला महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 26 फरवरी को द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट इतिहास विषय की परीक्षा चल रही थी. परीक्षा में साठ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. लेकिन, ऑन ड्यूटी तीन वीक्षकों ने काॅपी मिलान के वक्त पाया कि एक उत्तरपुस्तिका कम हो रही है. सभी उत्तरपुस्तिका के मिलान के बाद पता चला कि एक परीक्षार्थी की उत्तरपुस्तिका गायब है. मामले को गंभीरता से लेते हुए कदाचार के आरोप में परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया. साथ ही झारखंड अधिविद्य परिषद के अधिकार को घटना से अवगत कराते हुए देवघर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
घटना के दिन छुट्टी में थी. एसीएस प्रो एसएस प्रसाद सीएस के चार्ज में थे. उत्तरपुस्तिका गुम होने की सूचना जैक के चेयरमैन को दे दी गयी है. साथ ही एफआइआर दर्ज कराया गया है. पूरे मामले पर कार्रवाई का इंतजार है.’
– डॉ नीरजा दुबे, प्राचार्य आरडीबीएम कॉलेज देवघर.
इतिहास विषय की परीक्षा कमरा नंबर सात में चल रही थी. परीक्षा में साथ परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विनीता कुमारी, उषा मंडल एवं सुनिता कुमारी वीक्षक के रूप में कार्य कर रही थीं.’
– प्रो एसएस प्रसाद, एसीएस, आरडीबीएम कॉलेज देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें