महाशिवरात्रि पर हर साल उतरता है पंचशूल
Advertisement
मंदिरों के शिखर से उतरने लगे पंचशूल
महाशिवरात्रि पर हर साल उतरता है पंचशूल पांच मार्च तक उतर जायेंगे सभी मंदिरों से पंचशूल छह को होगी पंचशूल की विशेष पूजा देवघर : महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी के लिए मंदिर परिसर के मंदिरों से पंचशूलों का उतारने की विधि आरंभ हो गयी है. महाशिवरात्रि से पहले सभी पंचशूलों की साफ-सफाई व विशेष पूजा […]
पांच मार्च तक उतर जायेंगे सभी मंदिरों से पंचशूल
छह को होगी पंचशूल की विशेष पूजा
देवघर : महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी के लिए मंदिर परिसर के मंदिरों से पंचशूलों का उतारने की विधि आरंभ हो गयी है. महाशिवरात्रि से पहले सभी पंचशूलों की साफ-सफाई व विशेष पूजा होगी. इसके बाद पुन: मंदिरों के शिखर पर पंचशूल स्थापित किये जायेंगे. कृष्ण पक्ष पंचमी की शुभ तिथि में गणेश मंदिर से पंचशूल उतारने का शुभारंभ हुआ. इसमें मंदिर भंडारी भोला ने दिन के दो बजे बाद गणेश मंदिर के शिखर पर चढ़ कर पंचशूल उतारा.
अब अन्य मंदरों का उतरना शुरू हो गया. इस दौरान पंचशूल को प्रणाम करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बड़ी संख्या में महिला व बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए. भक्तों ने पंचशूल को शिर में स्पर्श कर मंगलकामना की. इस संबंध में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त ने बताया कि पांच मार्च प्रदोष के दिन बाबामंदिर के शिखर से पंचशूल नीचे उतारे जायेंगे. दूसरे दिन त्रयोदशी उपरांत चतुर्दशी छह मार्च को सुबह नौ बजे पंचशूल की विशेष पूजा की जायेगी.
यह लगभग दो घंटे तक चलेगा. उसके बाद ही बाबामंदिर के शिखर पर पंचशूल चढ़ जायेगा. सात मार्च फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी उपरांत अमावस्या को बाबा की पार्वती संग शादी की रस्म पूरी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement