शिवरात्रि में मिलेगा शीघ्र दर्शनम का कूपन
देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजलालक्ष्मी भी उपस्थित थी. इस दौरान महाशिवरात्रि 2016 के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी. बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शीघ्र दर्शनम् कूपन निर्गत करने का […]
देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजलालक्ष्मी भी उपस्थित थी. इस दौरान महाशिवरात्रि 2016 के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी. बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शीघ्र दर्शनम् कूपन निर्गत करने का निर्णय लिया गया.श्रद्धालुओं से होटल मालिक अधिक आवास शुल्क न ले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश वाणिज्यकर उपायुक्त को दिया गया.
डीसी ने सीएस को दो एम्बुलेंस बाबा मंदिर में, एक नगर थाना में, एक सदर अस्पताल में व एक शिव बारात के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. साथ ही बाबा मंदिर में अस्थायी स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना में करते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्टाफ की प्रतिनियुक्ति व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया. सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी की सुविधा रहेगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










