19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि में मिलेगा शीघ्र दर्शनम का कूपन

देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजलालक्ष्मी भी उपस्थित थी. इस दौरान महाशिवरात्रि 2016 के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी. बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शीघ्र दर्शनम् कूपन निर्गत करने का […]

देवघर : महाशिवरात्रि की तैयारी के मद्देनजर समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसपी ए विजलालक्ष्मी भी उपस्थित थी. इस दौरान महाशिवरात्रि 2016 के सफल आयोजन के लिए रुपरेखा तैयार की गयी. बैठक में शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए शीघ्र दर्शनम् कूपन निर्गत करने का निर्णय लिया गया.श्रद्धालुओं से होटल मालिक अधिक आवास शुल्क न ले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश वाणिज्यकर उपायुक्त को दिया गया.

डीसी ने सीएस को दो एम्बुलेंस बाबा मंदिर में, एक नगर थाना में, एक सदर अस्पताल में व एक शिव बारात के साथ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. साथ ही बाबा मंदिर में अस्थायी स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना में करते हुए पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, स्टाफ की प्रतिनियुक्ति व आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया. सदर अस्पताल में भी इमरजेंसी की सुविधा रहेगी.

महोत्सव तक रहेगी लाइट सजावट : डीसी ने बाबा मंदिर,पार्वती मंदिर व लक्ष्मी नारायण मंदिर की सजावट का कार्य शिवरात्रि महोत्सव समिति को देने के अलावा बैरिकेडिंग व्यवस्था आिद के संबंध में भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें