मशीन के कारण स्थानीय मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, जबकि लीज में इसका प्रावधान है. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें धमकी भी दी जा रही है. ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, डीसी, एसडीओ, थाना प्रभारी और मुखिया से हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है. बैठक में चकरू रमानी, दिलीप राउत, पीके तिवारी, साधुशरण राय, रंजीत चौधरी, अमोद कुमार, अनंत कुमार, प्रमोद कुमार, हेमलाल सोरेन, अनिल राय, विजय कुमार राय, दशरथ प्रसाद, कामदेव राय, शंभू, छोटन, कैलाश प्रसाद, अविनाश राय, लालू दास, टुनु प्रसाद मंडल, उमा कांत मंडल, रमेश मंडल, बलराम महतो, प्रह्लाद मंडल, सुनील, विष्णु, कलेश्वर, विनोद राउत, गोपाल राउत सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
Advertisement
आक्रोश: ग्रामीणों ने बालू उठाव के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा हक के लिए करेंगे आंदोलन
देवघर: धरवाडीह बालू घाट पर नियम विरुद्ध बालू उठाव पर लीज धारकों के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. धरवाडीह के ग्रामीणों ने बैठक कर बालू के अवैध उठाव और पंचायतों को उसका वास्तविक हिस्सा नहीं दिये जाने के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. ग्रामीणों ने बैठक कर आक्रोश जताते हुए फैसला लिया है कि […]
देवघर: धरवाडीह बालू घाट पर नियम विरुद्ध बालू उठाव पर लीज धारकों के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं. धरवाडीह के ग्रामीणों ने बैठक कर बालू के अवैध उठाव और पंचायतों को उसका वास्तविक हिस्सा नहीं दिये जाने के खिलाफ मोरचा खोल दिया है.
ग्रामीणों ने बैठक कर आक्रोश जताते हुए फैसला लिया है कि 27 फरवरी तक बालू के अवैध उठाव पर रोक नहीं लगायी गयी तो मजबूर होकर पंचायतवासी कार्यस्थल पर जाकर आंदोलन करेंगे तथा कार्यबाधित कर देंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी. ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड सरकार के पत्रांक 165/16 में विभागीय निर्देश है कि ग्रामीण मजदूरों द्वारा बालू का उठाव होना चाहिए, लेकिन लीज धारकों द्वारा बालू का उठाव जेसीबी व पोकलेन आदि मशीनों करवाया जा रहा है. साथ ही लीज क्षेत्र से बाहर जाकर जाकर भी बालू का उठाव कर रहे हैं.
ग्रामीणों ने बालू के अवैध तरीके से उठाव की लिखित सूचना दी है. जो राशि पंचायत को मिल रही है, वह नाकाफी है. मशीन से ढुलाई के कारण ग्रामीण मजदूरों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. मामला गंभीर है. मामले को लेकर लीज धारकों से बात करेंगे और ग्रामीणों की मांग का समाधान करने का प्रयास करेंगे. अगर ग्रामीणों की बात लीज धारक नहीं मानेंगे तो वे खुद ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे, क्योंकि पंचायत को उसका वाजिब हक नहीं मिल रहा है.
-विवेक राय, मुखिया, धरवाडीह पंचायत, देवघर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement