देवघर: एक ही विवाद में दर्ज करायी गयी काउंटर प्राथमिकी में नगर पुलिस ने दोनों पक्ष के छह आरोपितों को विलियम्स टाउन मुहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया.
कोर्ट के निर्देश पर दोनों पक्ष के शिव कुमार वर्णवाल, सुदामा वर्णवाल, विष्णु वर्णवाल, प्रमोद वर्णवाल, महेश वर्णवाल व सुरेश वर्णवाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस विवाद को लेकर पहले पक्ष की रीता देवी ने मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या 768/13 दर्ज कराया है.
मामले में प्रमोद वर्णवाल, महेश वर्णवाल, सुरेश वर्णवाल, स्वाति देवी उर्फ सुनीता देवी व गुड्डू वर्णवाल को आरोपित बनाया है. इन पर गाली-गलौज कर मारपीट व दो हजार रुपये छिनतई करने का आरोप लगाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष की स्वाति देवी ने मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. वहीं एक आरोपित पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप है. इस संबंध में दर्ज नगर थाना कांड संख्या 769/13 में शिव कुमार वर्णवाल, सुदामा वर्णवाल, विष्णु वर्णवाल, कंचन देवी व रीता देवी को आरोपित बनाया है.