देवघर : शहर की ट्रैफिक समस्या को लेकर विकास भवन में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत नगर निगम के सीइओ एके पांडेय की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में शहर की ट्रैफिक समस्या के साथ-साथ बड़े वाहनों के बोझ कम करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने नगर निगम सीओ को शहर […]
देवघर : शहर की ट्रैफिक समस्या को लेकर विकास भवन में डीसी अरवा राजकमल, एसपी ए विजयालक्ष्मी समेत नगर निगम के सीइओ एके पांडेय की उपस्थिति में बैठक हुई. बैठक में शहर की ट्रैफिक समस्या के साथ-साथ बड़े वाहनों के बोझ कम करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. डीसी ने नगर निगम सीओ को शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या को कम करने के लिए सात प्रमुख स्थलों पर रांची की तर्ज पर सिग्नल लगाने का निर्देश दिया. इसके लिए निगम चिह्नित स्थलों पर सिग्नल लगाने की प्रक्रिया में शुरू करेगी. सिग्नल लगाने का काम श्रावणी मेला से पहले पूरा कर लिया जाना है.
शहर में घुसने वाले बड़े वाहनों को बायपास के जरिये शहर से दूर निकालने के लिए विचार किया गया. नेशनल हाइवे के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में बताया कि दर्दमारा से रिखिया तक उच्च पथ स्वीकृत है. जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी. डीसी ने कहा कि इस सड़क को केनमनकाठी से जोड़ते हुए दर्दमारा-रिखिया से सीधे दुमका रोड तक वाहनों का परिचालन किया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता को इस सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए साल भर के अंदर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया. सत्संग रेलवे लाइन पर फ्लाइओवर के टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने केे लिए एनएच के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. श्रावणी मेला से पहले बाघमारा के पास बस स्टैंड में बाउंड्रीवॉल का कार्य पूरा करने के लिए निगम सीइओ को कहा गया. साथ ही बाघमारा के समीप ही सॉलिड बेस्ड मैनजमेंट प्लांट के लिए जमीन को चिन्हित कर दिया गया.
व्यवसायियों के साथ होगी कार्यशाला
डीसी ने बताया कि देवघर शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए व्यवसायियों व प्रबुद्ध लोगों से राय ली जायेगी. आठ जनवरी को पंचायत प्रशिक्षण संस्थान जसीडीह में दोपहर 12 बजे कार्यशाला होगी. कार्यशाला में स्वच्छता पर काम करने के लिए राय ली जायेगी व जनसंवाद होगा.
इन स्थलों पर लगेगा ट्रैफिक सिग्नल
सत्संग चौक, जसीडीह, फव्वारा चौक, बाजला चौक, राय एंड कंपनी मोड, एलआइसी मोड़ व थाना मोड़.