Advertisement
मधुपुर स्टेशन में ट्रेन रोक कर प्रेमी युगल को पकड़ा
मिस कॉल से हुआ प्यार, घर से भागने का प्रयास फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए कोलकाता से भागी लड़की के साथ गैंगरेप मामले का रंग अभी उतरा भी नहीं है, अब फाेन-ओ-फ्रेंड के बाद प्यार में पड़े घर से भागे प्रेमी युगल मधुपुर में ट्रेन से पकड़ा गया. मधुपुर : पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान […]
मिस कॉल से हुआ प्यार, घर से भागने का प्रयास
फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए कोलकाता से भागी लड़की के साथ गैंगरेप मामले का रंग अभी उतरा भी नहीं है, अब फाेन-ओ-फ्रेंड के बाद प्यार में पड़े घर से भागे प्रेमी युगल मधुपुर में ट्रेन से पकड़ा गया.
मधुपुर : पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान से भाग कर अपने प्रेमी के साथ राजस्थान जा रहे जोडी को रेल पुलिस व आरपीएफ ने अनन्या एक्सप्रेस से मधुपुर में उतार कर हिरासत में ले लिया है. दोनों की तलाशी के लिए मधुपुर में दस मिनट अतिरिक्त अनन्या एक्सप्रेस ट्रेन को रोकवाया गया. ट्रेन के सबसे अंतिम बोगी में दोनों छिप कर बैठे हुए थे.
बताया जाता है कि वर्द्धमान की 27 वर्षीया युवती का राजस्थान के अलवर अंतर्गत मधुबन बैंक कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक नीतराम सेहरवाल से पिछले दो वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की ने बताया कि मोबाइल के मिस कॉल से दोनों के बीच बातचीत प्रारंभ हुई.
यह सिलसिला प्रेम में बदल गया. युवक उसे ले जाने वर्द्धमान आया था. युवती भी घर से भाग कर स्टेशन आयी व दोनों ट्रेन में चढ़ गयी. लड़की के घर वाले को इसकी सूचना मिलते ही तुरंत आसनसोल, बर्द्वमान व मधुपुर जीआरपी व आरपीएफ से संपर्क साधा. आसनसोल में भी दर्जनों जवानो ने ट्रेन की जांच की लेकिन दोनों नहीं मिले.
इसके बाद मधुपुर में दस मिनट अतिरिक्त समय लेकर रेल थाना प्रभारी अर्जुन तिवारी व आरपीएफ के एसआई जेपी यादव, पी जानी आदि के नेतृत्व में सघन जांच के दौरान दोनों को हिरासत में लिया. लड़की के घर वालों को इसकी सूचना दे दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement