रात 10.30 बजे अपहर्ताओं ने बाइक से जंगल में छोड़ा पप्पू राय को
मधुपुर : पुलिस ने मधुपुर से अगवा व्यवसायी पप्पू कुमार राय को सकुशल बरामद कर लिया है. लगभग 75 घंटे तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्त में रहने के बाद व्यवसायी छूटे.
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने शनिवार की रात तकरीबन 10.30 बजे श्री राय को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुअाडीह के पास छोड़ दिया. सूचना मिलते ही मधुपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुिलस उसे सकुशल थाने ले आयी. उधर, पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस दबिश के कारण अपराधी अपहृत को छोड़ कर भाग खड़े हुए हैं. व्यवसायी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की योजना पर काम कर रही है. डीआइजी व एसपी ने कहा है कि जो भी अपराधी इस कांड में लिप्त हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डरे-सहमे हैं व्यवसायी
पुलिस जब व्यवसायी को लेकर मधुपुर थाने आयी, उस वक्त वह काफी डहरा-सहमा था. मौत के मुंह से लौट कर आने के बाद भी वह काफी परेशान दिख रहा था. उन्हें तीन अपराधियों ने मोटरसाइकिल पर बिठा कर चपुआडीह जंगल के पास छोड़ा.