गिरिडीह का इमरान अंसारी साइबर क्राइम का माइस्टर माइंडपुलिस ने दर्ज किया मामला, चारों युवक गये जेल, पूछताछ में हुआ खुलासाजब्त जाइलो वाहन भी इमरान का फोटो : गिरफतार चारो युवकों को जेल भेजने से पूर्व जानकारी देते थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंहप्रतिनिधि, सारठ गुरुवार रात पकड़े गये युवकों ने पूछताछ के बाद पुलिस को कई खुलासे किये. इस क्रम में युवकों ने बताया कि गैंग का मास्टर माइंड जब्त जाइलाे वाहन का मालिक गिरिडीह निवासी इमरान अंसारी है. चारों युवक समेत इमरान अंसारी के खिलाफ कांड संख्या 339/2015 की धारा के तहत 419, 420 भादवि व 66 बीसी आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी के बाद साइबर क्राइम के आरोपित जामताड़ा जिला के करमाटांड़ निवासी विकास रवानी, पंकज रवानी, रंजीत रवानी व कबीर अंसारी को जेल भेज दिया गया. पुलिस अब सरगना की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है. आरोपित के पास से मिले- दो सिमकार्ड लगा हुआ एक नोकिया मोबाइल, जिसमें एक सिम कार्ड में 11,780 व दूसरे सिमकार्ड में 6,316 रुपये बैलेंस मिला- दो सिमकार्ड लगा सैमसंग मोबाईल – एक एंड्रॉयड सैमसंग बिग स्क्रीन का मोबाइल- जब्त जेएच 10 एएच 1400 चार चक्का महिंद्रा जाइलो वाहनक्या था मामलागुप्त सूचना के आधार पर सारठ थाना प्रभारी ने बुधवार रात्रि को साइबर क्राइम से जुड़े चार युवकों को महिंद्रा जाइलो वाहन के साथ सारठ–देवघर रोड स्थित शराब दुकान के सामने से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एसपी ए विजयालक्ष्मी के निर्देश पर मधुपुर व देवघर के एसडीपीओ ने चारों युवकों से पूछताछ की. पकड़े गए युवकों के पास से पांच मोबाईल एवं पर्स से एटीएम कार्ड व कुछ सीम भी बरामद किया. जांच पड़ताल कर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया.
BREAKING NEWS
??????? ?? ????? ?????? ????? ?????? ?? ??????? ?????
गिरिडीह का इमरान अंसारी साइबर क्राइम का माइस्टर माइंडपुलिस ने दर्ज किया मामला, चारों युवक गये जेल, पूछताछ में हुआ खुलासाजब्त जाइलो वाहन भी इमरान का फोटो : गिरफतार चारो युवकों को जेल भेजने से पूर्व जानकारी देते थाना प्रभारी चंदन कुमार सिंहप्रतिनिधि, सारठ गुरुवार रात पकड़े गये युवकों ने पूछताछ के बाद पुलिस को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement