22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पडुवा वन स्थित बूथ का पदाधिकारी ने लिया जायजा, पुलिस छावनी में तब्दील मतदान केंद्र संख्या 308

चितरा: सारठ प्रखंड अंतर्गत चितरा थाना क्षेत्र के पड़ुवा वन के बूथ संख्या 308 में पुनर्मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. शुक्रवार को प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने बूथ का जायजा लिया. देर शाम तक मतदान केंद्र व आसपास पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन […]

चितरा: सारठ प्रखंड अंतर्गत चितरा थाना क्षेत्र के पड़ुवा वन के बूथ संख्या 308 में पुनर्मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी. शुक्रवार को प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने बूथ का जायजा लिया. देर शाम तक मतदान केंद्र व आसपास पुलिस छावनी में तब्दील हो चुका था. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मतदान में बाधा डालने वालों के साथ प्रशासन कड़ाई से निबटने की बात कह रहा है.

कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. चितरा थाना प्रभारी विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उपद्रवियों से निबटने के लिए प्रशासन तैयार है. उन्होंने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने में सहयोग की अपील की है. मौके पर देवघर सदर इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी एम के गुप्ता, सारवां थाना प्रभारी अरविंद कुमार समेत दर्जनों पुलिस जवान मौजूद थे.

सारठ बीडीओ ने बूथ का किया निरीक्षण. चितरा. थाना क्षेत्र के पड़ुंवा ग्राम स्थित बूथ संख्या 308 का सारठ बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने शुक्रवार दोपहर में निरीक्षण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि पुर्नमतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पड़ुवा क्षेत्र में माइकिंग कर ग्रामीणों को पुनर्मतदान की जानकारी दे दी गई है. साथ ही विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है.
क्या था मामला
चितरा थाना क्षेत्र के पड़ुंवा ग्राम स्थित बूथ संख्या 308 में पांच दिसंबर को मतदान के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हुई थी. इस दौरान पथराव व एक युवक के घायल होने का भी मामला सामने आया था. उसी शाम ग्रामीणों ने पूर्व विधायक चुन्ना सिंह व जिप प्रत्याशी के नेतृत्व में चितरा थाना में प्रदर्शन किया था व कार्रवाई व पुनर्मतदान की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें