वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर निवासी सपना राजहंस के खाते से 65 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता के खाते से पहले 15 हजार रुपये नकद निकाले गये, उसके बाद उसी खाते से 50 हजार रुपये के ऑनलाइन सामान की खरीदारी की गयी. घटना को लेकर पीड़िता अपने भाई आलोक कुमार झा और रिश्तेदारों के साथ साइबर थाने पहुंची व कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता के भाई ने बताया कि घटना के एक दिन पूर्व उसकी बहन को बैंक से एक लाख रुपये का लोन मिला था.
राशि की निकासी करने वह सारवां मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम काउंटर पहुंची, जहां उसने 10 हजार रुपये की निकासी की. इसके बाद दोबारा पैसे निकालने की कोशिश में कार्ड मशीन में फंस गया. काउंटर में रखे एक कार्टून पर लिखे टेक्नीशियन के मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर फोन उठाने वाले ने कार्ड निकालने की प्रक्रिया बतायी और मशीन में कुछ प्रोसेस करने को कहा. इसके बाद भी कार्ड नहीं निकला तो उसने वीआइपी चौक स्थित एटीएम जाने की सलाह दी. वहां मौजूद कर्मी ने रात में एटीएम खोलने की अनुमति नहीं होने की बात कह सुबह आने को कहा. इसी बीच सपना के खाते से रुपये की निकासी व ऑनलाइन खरीदारी कर ली गयी. पीड़िता ने आशंका जतायी है कि फर्जी टेक्नीशियन बनकर ठगों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामले में साइबर थाने की पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गयी है.हाइलाइट्स
॰एटीएम में कार्ड फंसने के बाद फोन नंबर पर किया था संपर्क॰फर्जी टेक्नीशियन बनकर ठगों ने खाते से उड़ाये रुपये॰साइबर थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

