7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ?? ??? ???? ??? ??? ????

उपेक्षित हो रहे खिलाड़ी, विभाग भी बरत रही उदासीनतास्टेडियम के लिए नहीं मिल रही जमीनचार एकड़ जमीन की है जरूरतकुछ स्थानों पर जमीन चिह्नित, नहीं लगी अंतिम मुहर प्रतिनिधि, पालोजोरीपालाेजोरी में पिछले कई सालों से स्टेडियम निर्माण के लिए कई सालों से जमीन की तलाश की जा रही है. लेकिन जमीन की अनुपलब्धता स्टेडियम निर्माण […]

उपेक्षित हो रहे खिलाड़ी, विभाग भी बरत रही उदासीनतास्टेडियम के लिए नहीं मिल रही जमीनचार एकड़ जमीन की है जरूरतकुछ स्थानों पर जमीन चिह्नित, नहीं लगी अंतिम मुहर प्रतिनिधि, पालोजोरीपालाेजोरी में पिछले कई सालों से स्टेडियम निर्माण के लिए कई सालों से जमीन की तलाश की जा रही है. लेकिन जमीन की अनुपलब्धता स्टेडियम निर्माण के सपनों पर पानी फेर रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कुछ स्थानों पर स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन चिह्नित तो कर लिया है. लेकिन, अंतिम मुहर लगना अभी बाकी ही है. पिछले दिनों कृषि मंत्री रणधीर सिंह द्वारा भी अंचलाधिकारी विशाल कुमार को साथ लेकर आमगाछी मौजा व गड़गड़ा मौजा में स्थित सरकारी जमीन का निरीक्षण भी किया गया था. बात कितनी आगे बढ़ी है इस बात की जानकारी फिलहाल प्रशासनिक महमके तक ही है. एक ओर सरकार शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल को तरजीह दे रही है व कई खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड स्तर पर किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर स्टेडियम के अभाव में प्रखंड क्षेत्र के खिलाड़ी खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. पालोजोरी प्रखंड में लगभग पांच करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण होना है. इसके लिए कम से कम चार एकड़ जमीन की आवश्यकता है. अंचल कार्यालय द्वारा आमगाछी मौजा के जमाबंदी नंबर 22 दाग नंबर 171 में स्टेडियम निर्माण के लिए 5.57 एकड़ में से चार एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है. यह स्थल पालोजोरी जामताड़ा मुख्य पथ पर महुआडाबर मोड़ के पास स्थित है. खेलप्रेमी भी निराशपालोजोरी प्रखंड में एक भी स्टेडियम नहीं रहने से यहां के खेल प्रेमियों में घोर निराशा देखी जा रही है. लोग पिछले कई सालों से स्टेडियम की निर्माण की बाट जोह रहे हैं. स्टेडियम का निर्माण हो जाने से कई तरह के खेलों के आयोजन का मार्ग तो प्रशस्त होगा ही. खेल प्रतिभा भी निखर कर सामने आएंगी. बैजल टुडू, असिम दास, उत्तम दास, अक्ष्य दास, अनिल मेहारिया, सप्पू टिबड़ेवाल, रोहित राणा, नदिया नंद दे, दिपक मेहारिया, अमरजीत सिंह जोनी, अजय शर्मा, मथुरा दास, पैगाम अंसारी, इदरिस अंसारी, नसीम सयानी, अंकित कुमार, स्नेहवीर, रामा, समर सादाब, रामकृष्ण दास आदि ने अविलंब स्टेडियम निर्माण शुरू करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें