देवघर/जगदीशपुर(भागलपुर) : भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के शराब फैक्टरी के पास गुरुवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने देवघर के चदरा व्यवसायी संतोष केसरी से चार लाख 90 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने इस दौरान 8-10 राउंड हवाई फायरिंग भी की.
अपराधियों की एक मोटरसाइकिल की पहचान हो गयी है. उसका नंबर बीआर 10 बी-4019 है. पुलिस इस बाइक का पता लगाने में जुट गयी है. व्यवसायी संतोष देवघर नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार का रहने वाला है. वह चदरा व बक्सा के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है.
जजर्र सड़क का अपराधियों ने उठाया फायदा
व्यवसायी संतोष ने बताया कि भागलपुर के हुसैनाबाद में माल डिलिवरी कर मिनी ट्रक (जेएच 15 एफ-5921) से देवघर लौट रहे थे. ट्रक में चालक होरिल अंसारी (आमगाछी, मोहनपुर) व खलासी भी था. जैसे ही ट्रक शराब फैक्टरी के पास पहुंची बाइक सवार दो युवकों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक दिया. जिस जगह ट्रक को रोका गया, वहां की सड़क काफी खराब है.
इसका अपराधियों ने फायदा उठाया. ट्रक रुकते ही बाइक पर सवार चार-पांच अपराधियों ने ट्रक को चारों ओर से घेर लिया तथा तड़ातड़ हवाई फायरिंग करने लगे. चालक होरिल के साथ मारपीट की. व्यवसायी संतोष को धमकी दी तथा सीट के नीचे रखे कैश को लूट लिया और भागलपुर की ओर भाग निकले. ट्रक चालक व व्यवसायी ने जगदीशपुर तक अपराधियों का पीछा भी किया.
उसी क्रम में एक बाइक का नंबर पता चल गया. घटना की सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी गयी. मामला रजौन थाना क्षेत्र का होने का कारण व्यवसायी को वहां भेज दिया गया. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी.