जसीडीह : आशुतोष बालिका उच्च विद्यालय रोहिणी में गुरुवार को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित कर दो सौ 25 छात्राओं के बीच 73 हजार आठ सौ रुपये छात्रवृत्ति वितरित की गयी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दयानंद दूबे ने छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति वितरण किये. उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया और कहा कि सरकार लड़कियों को शिक्षित कर आगे बढ़ाने के लिए कई योजना चला रही है.
वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशांक शेखर दूबे ने कहा कि ओबीसी व एसटी के वर्ग छह के 13 छात्राओं को दस माह का तीन सौ रुपये करके एवं वर्ग सात से दस तक दो सौ बारह छात्राओं के बीच छह माह का तीन सौ तीस रुपये करके छात्रवृत्ति दी गयी. इस अवसर पर सहायक शिक्षक मनींद्र कुमार सिंह, शिक्षक इंदु भूषण दूबे, जयकांत राय, मीरा कुमारी राय आदि उपस्थित थे.