11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

64 हजार 410 मामले निष्पादित, 32 करोड़ 17 हजार 925 रुपये का हुआ समझौता

डालसा के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्याय मंडल देवघर में हुआ, जिसमें अलग-अलग बेंचों के माध्यम से कुल 64, 410 मामलों का निष्पादन हुआ.

विधि संवादादता, देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्याय मंडल देवघर में हुआ. इसमें अलग-अलग बेंचों के माध्यम से कुल 64, 410 मामलों का निष्पादन सुलह के आधार पर हुआ. इसके अलावा पक्षकारों के बीच 32 करोड़ 18 हजार 925 रुपयों का समझौता हुआ व लाखों रुपये की नकदी वसूली हुई. निष्पादित मामलों में क्रिमिनल कंपाउंडेबुल के सबसे अधिक 49, 846 मामले रहे, जबकि अन्य मामलों में 3, 929 शामिल है. बैंक ऋण के 795, बिजली चोरी के 327, रेवेन्यू के 786, वाटर बिल के 765 आदि शामिल हैं. मामलों की सुनवाई के लिए डेढ़ दर्जन बेंच बनाये गये थे, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा डालसा से जुड़े अधिवक्ताओं व मध्यस्थों को जिम्मेवारी दी गयी थी. सिविल कोर्ट परिसर में अलग-अलग जगहों पर बेंच गठित किया गया था, जहां पर दिन भर पक्षकारों की काफी भीड़ लगी रही. श्रम न्यायालय में चल रहे श्रम संबंधी वाद के चार मामले निष्पादित किये गये. इस बेंच में श्रम न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी संजय प्रताप, अधिवक्ता राजीव रंजन महतो आदि मौजूद थे. निष्पादित मामले एक नजर में क्रिमिनल कांपाउंडेबुल – 49,846 रेवेन्यू केस — 7,496 अन्य केस —- 3,929 जमीन अधिग्रहण केस – 1117 बैंक ऋण — 795 वाटर बिल — 765 बिजली केस – 327 चेक बाउंस केस – 57 पारिवारिक वाद- 47 सिविल केस – 27 श्रम वाद — 04 कुल —64410 क्या कहते हैं डालसा सचिव डालसा सचिव संदीप निशित बारा ने कहा कि राष्ट्रीय लाेक अदालत के प्रति लोगों में जागरुकता आयी है और सुलह के आधार पर केस को राजी खुशी से करा रहे हैं. इसमें डीबीए के अधिवक्ताओं की भी अहम भूमिका है. राष्ट्रीय लोक अदालत काफी सफल रहा.॰ ॰राष्ट्रीय लोक अदालत का देवघर कोर्ट परिसर में किया गया आयोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel