करौं: मतदान में आगे रहे पुरुष मतदाता फोटो महिला वोटरों की. सुभाष में रिनेम है. प्रतिनिधि, करौं दूसरे चरण के तहत करौं प्रखंड में शनिवार को जबर्दस्त मतदान हुआ. प्रखंड में कुल 53 हजार 494 वोटर हैं, जिनमें 43 हजार 933 वोटरों ने मतदान किया. वोटिंग करने वाले मतदाताअों में महिलाअों के मुकाबले पुरूषों ने ज्यादा वोट किये. आज के मतदान में 22 हजार 665 पुरूष वोटरों ने जबकि 21 हजार 268 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो, करौं अखिलेश्वर कुमार ने दी. बुजुर्गों ने डाले जमकर वोट आम मतदाताअों की तरह प्रखंड क्षेत्र के बुजुर्ग वोटरों ने भी पंचायत चुनाव में जम कर वोटिंग किया. इनमें प्रखंड के गौरीपुर-डुमरथर निवासी 74 वर्षीय हरि महरा, आलमपुर के चुन्ना लाल मरांडी व पानेश्वर मुर्मू(71) , करौं ग्राम की काशी देवी(70), हिमानी आचार्या(82) जोबा आचार्यां (61) आदि ने बारी-बारी से अपना वोट मतपेटी में डाला. इस दौरान चार-चार प्रत्याशियों को वोट करने के बाद प्रत्याशियों के चयन में हिस्सेदारी कर उन लोगों ने खुशी जाहिर की.
BREAKING NEWS
????: ????? ??? ??? ??? ????? ??????
करौं: मतदान में आगे रहे पुरुष मतदाता फोटो महिला वोटरों की. सुभाष में रिनेम है. प्रतिनिधि, करौं दूसरे चरण के तहत करौं प्रखंड में शनिवार को जबर्दस्त मतदान हुआ. प्रखंड में कुल 53 हजार 494 वोटर हैं, जिनमें 43 हजार 933 वोटरों ने मतदान किया. वोटिंग करने वाले मतदाताअों में महिलाअों के मुकाबले पुरूषों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement