उपायुक्त ने चुनाव अधिकारियों को संबोधित करते कहा-दूसरे चरण में भी हो शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संवाददाता, देवघर पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता है. उक्त बातें डीसी अरवा राजकमल ने केके स्टेडियम में चुनाव गश्ति दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित करते कहीं. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन बेहतर तालमेल के साथ चुनाव संपन्न करायें. डीसी ने कहा कि सभी चारों प्रखंडों में डीएसपी व एसडीओ रैंक के पदाधिकारी ओवर ऑल प्रभार रहेंगे. उन्होंने कहा कि पल-पल की सूचनाएं कंट्रोल रूम के फोन नंबर पर उपलब्ध करायें. कम्युनिकेशन सिस्टम को बेहतर रखना है. किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर अविलंब जोनल मजिस्ट्रेट मूव करेंगे. पोलिंग पार्टी को बसों के जरिये ही वापस आना है. एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि चारों प्रखंडों में अतिसंवेदनशील बूथों को चिह्नित कर कलस्टर बनाया गया है. अतिसंवेदनशील बूथों की पोलिंग पार्टी कलस्टर में रूकेंगे व सुरक्षा के साथ बूथों की ओर मूव करेंगे. एसपी ने कहा कि पुलिस किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तत्परता से निपटेगी. इस अवसर पर डीडीसी मीना ठाकुर, उप निर्वचान पदाधिकारी सुधीर कुमार दास व अन्य लोग मौजूद थे.
????? ??? ??? ?? ?? ?????????? ? ???????? ?????
उपायुक्त ने चुनाव अधिकारियों को संबोधित करते कहा-दूसरे चरण में भी हो शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संवाददाता, देवघर पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराना प्राथमिकता है. उक्त बातें डीसी अरवा राजकमल ने केके स्टेडियम में चुनाव गश्ति दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों को संबोधित करते कहीं. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement