दो हत्यारोपितों ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल- संदर्भ : आजसू नेता मुकेश सिंह व सोनू शर्मा हत्याकांड- उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर कर दी थी दोनों की हत्या- न्यायालय से जारी हुआ था कुर्की वारंटविधि संवाददाता, देवघरअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय महेश चंद्र वर्मा की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 65/14 में दो आरोपितों रंजय यादव व बालेश्वर यादव उर्फ महतो ने सरेंडर किया. जिसे मंडल कारा भेज दिया गया. आरोपित द्वय के विरुद्ध न्यायालय द्वारा कुर्की वारंट जारी हुआ था. इन दोनों आरोपितों की ओर से जमानत की प्रार्थना भी की गयी है जिसे सुनवाई के लिए रखा गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जमानत आवेदन पर आदेश पारित किया जायेगा. आरोपितों के विरुद्ध हत्या व वाहन जलाने का आरोप है.दो आरोपितों की संपत्ति कुर्क का आदेशइसी मामले के दो अन्य आरोपित प्रकाश राउत व बगला राउत भी इस मामले में वांछित हैं. इन दोनों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा न्यायिक प्रक्रिया के तहत कुर्की वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है. इसके पूर्व गैर जमानती वारंट जारी हुआ था, लेकिन ये दोनों आरोपित न्यायालय में अब तक उपस्थित नहीं हुए जिसके चलते अग्रेतर कारवाई की गयी है.क्या है मामलाजसीडीह थाना के रोहिणी कुमड़ाबाद में निकट 27 अगस्त 2013 को उग्र भीड़ ने आजसू नेता मुकेश सिंह व उनके वाहन चालक सोनू कुमार शर्मा को पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. उनके वाहन को भी आग के हवाले कर दिया गया था और वाहन में रखे लगभग 25 हजार रुपये भी लूट लिये जाने का आरोप है. मृतकों की ओर से देवीपुर थाना के बाघमारी गांव निवासी रामस्वरूप राय के बयान पर जसीडीह थाना में कांड संख्या 341/13 दर्ज कर भादवि की धारा 147,148,302, 435, 379, 120 बी लगायी गयी है. इस मामले में मंतोष यादव, अमित कुमार सोनी, पंचू राउत, संजय यादव, दिनेश यादव, चंचल साह को नामजद व 50-60 अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. ट्रायल के दौरान बगला राउत, प्रकाश मंडल, रंजय यादव व बालेश्वर यादव के नामों का खुलासा हुआ और न्यायालय से वारंट जारी किया गया. एक अन्य आरोपित वट्टू साह का भी नाम इसमें शामिल है. पूर्व के सभी आरोपितों को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. इधर एक आरोपित की दुर्घटना में मौत हो चुकी है.
BREAKING NEWS
?? ???????????? ?? ???? ??????, ???? ??? ???
दो हत्यारोपितों ने किया सरेंडर, भेजे गये जेल- संदर्भ : आजसू नेता मुकेश सिंह व सोनू शर्मा हत्याकांड- उग्र भीड़ ने पीट-पीट कर कर दी थी दोनों की हत्या- न्यायालय से जारी हुआ था कुर्की वारंटविधि संवाददाता, देवघरअपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय महेश चंद्र वर्मा की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 65/14 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement