देवघर. ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल में दशहरा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में महिषासुर मर्दिनी का मंचन बच्चों ने भावपूर्ण तरीके से किया. इस दौरान सभी बच्चे राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, जनक आदि की वेश-भूषा में नजर आये. रामलीला मंचन के माध्यम से राम-सीता विवाह, सीता हरण व अंत में रावण वध को बड़े ही मनमोहक अंदाज में बच्चों ने प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने डांडिया प्रस्तुत कर समां बांध दिया. प्राचार्या शोभा बथवाल ने कहा कि स्कूल में बच्चों द्वारा सभी पर्व त्योहार मनाया जाता है.
ताकि बच्चे अपनी सांस्कृतिक पहचान को बनाएं रखे. मंचन में सात्विक, सौम्या, मनिषेक, प्रियांशु, आयुष, आलोक, मौली, मनिषेक ने बेहतर प्रदर्शन किया. शिक्षिका ने भी डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर काफी संख्या में बच्चों के अलावा शिक्षक एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे.