देवघर: जसीडीह थाना अंतर्गत संकरी गांव की रहनेवाली कविता देवी की सदर अस्पताल में प्रसव के बाद मौत हो गयी. जैसे परिजनों को पता चला कि प्रसूता की हालत गंभीर है. कुछ ही देर में खुशी गम में बदल गयी.
परिजनों का कहना है बच्चे के जन्म बाद महिला को लगातार रक्त स्त्रव होता रहा लेकिन प्रसूता को देखने के लिए कोई डॉक्टर नहीं आये जिसके कारण प्रसूता की मौत हो गयी. परिजनों ने आरोप लगाया कि समय पर डॉक्टर आ जाते तो शायद प्रसूता की जान बच सकती थी. डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया गया है. अस्पताल में ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी समय पर समुचित इलाज नहीं होने के कारण कई की जान गयी है.
लेकिन हर बार स्वास्थ्य विभाग जांच की बात कह कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देता है. जबकि स्वास्थ्य सचिव ने साफ निर्देश है कि किसी हाल में एक भी जच्चा व बच्चा की मौत नहीं होनी चाहिए. ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. लेकिन इस तरह के मामले में कार्रवाई नहीं होना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही झलकती है. वहीं अस्पताल उपाधीक्षक से इस मामले में बात नहीं हो पायी.
‘‘ मामला गंभीर है. इस तरह के मामले की जांच की जायेगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
डॉ रवि रंजन
नोडल पदाधिकारी, जेएसएसके