देवघर: देवघर नगर निगम वार्ड संख्या 18 स्थित पूर्णाडीह चितोलोढ़िया में बुनियादी सुविधाओं (सड़क, बिजली, नाला) का अभाव है. देवघर नगर निगम बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी थी. लेकिन निगम के गठन के साढ़े तीन वर्ष बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं हुआ.
वार्ड के लोगों ने शनिवार को अपने-अपने घरों से निकल कर पूर्णाडीह चितोलोढ़िया में जमकर प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों के विरोध में नारेबाजी की. क्षेत्र के वशिष्ठ राणा, बाबूलाल राणा, शेखर राणा, युगल वाजपेयी, प्रवीण वाजपेयी, कारू राणा, संजय सिंह, चंदर सिंह, सरोज राय, उदित सिंह, गरभू राणा, गोपाल मंडल, लक्ष्मण मंडल, कामदेव मंडल आदि ने कहा कि पक्की सड़क के अभाव में लोगों को हर वक्त मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
बिजली के अभाव में अंधेरे से जूझना पड़ता है. नाला नहीं होने की वजह से बारिश के मौसम में आवागमन में परेशानी होती है. वार्ड पार्षद को कई बार समस्याओं से अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. अपना अधिकार पाने के लिए हमलोग आंदोलन के लिए भी तैयार हैं.