सूत्रों की मानें तो रात के करीब आठ बजे एसडीपीओ दीपक पांडेय समेत थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो नगर थाना प्रभारी के कक्ष में बैठ कर डकैती कांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की रणनीति ही बना रहे थे कि परिजनों के साथ थाना पहुंच कर इरफान ने सरेंडर कर दिया. इसके बाद पूछताछ के लिये थाने में रखे उसके भाई को पुलिस ने पीआर बांड पर मुक्त कर दिया. उन्हीं सूत्रों पर भरोसा करें तो सुबह तक इस कांड के दूसरे आरोपित के भी सरेंडर करने की चर्चा है.
बताते चलें कि डाकेजनी के बाद लोगों द्वारा पकड़े गये ठाढ़ी दुलमपुर निवासी आरोपित अल्ताफ शेख ने पुलिस के पास पूछताछ में खुलासा किया था कि घटना में इरफान समेत कुर्बान, राजीव शर्मा, अमित व बबलू यादव की भी संलिप्तता है. इसके बाद पुलिस ने दबाव बनाने के लिये इरफान व कुर्बान के भाई और राजीव के पिता मुंगेर निवासी रेलवे रिटायर इंजीनियर नवल किशोर शर्मा को नगर थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा था. डकैती कांड में पुलिस द्वारा अल्ताफ की कोर्ट में पेशी कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.