देवघर: सरकारी धान के बीज की जगह साधारण धान बांटे जाने की शिकायत पर तत्कालीन डीसी द्वारा गठित जांच टीम ने जांच के बाद आठ जुलाई को डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट में चौकाने वाले तथ्य सामने आये हैं. एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता वाली जांच कमेटी ने अपनी संयुक्त जांच रिपोर्ट में अमानक बीज आपूर्ति करने वाली ब्लैक लिस्टेड संस्था रचना के बीज बोरा में स्वोर्ड संस्था का टैग लगा हुआ पाया. जांच रिपोर्ट के अनुसार देवघर ग्रेन गोला में रचना संस्था द्वारा आपूर्ति की गयी बीज के बोरा में स्वोर्ड का टैग लगा हुआ है. इसकी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी भी जांच टीम ने करायी है.
जांच रिपोर्ट के इस खुलासे से स्वोर्ड संस्था की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं, चूंकि रचना संस्था द्वारा आपूर्ति की गयी बीज को कृषि विभाग ने अपने अनुसंधान केंद्र में अमानक पाया है. इस आधार पर कृषि विभाग ने रचना संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर निबंधन विभाग को रंचना संस्था निबंधन भी रदद करने की अनुशंसा कर दी है. ऐसी परिस्थिति में सवाल उठता है कि अाखिर अमानक बीज आपूर्ति करने वाली ब्लैक लिस्टेड संस्था रचना के बीज बोरा पर स्वोर्ड का टैग क्यों लगा था?
क्या कहते हैं जांच दल के अधिकारी
देवघर ग्रेन गोला में रचना संस्था को बीज आपूर्ति की जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन जांच के दौरान ग्रेन गोला में रचना के बीज बोरा में स्वोर्ड संस्था का टैग पाया गया. जांच रिपोर्ट में टीम ने इस बात का उल्लेख किया है.
– बैद्यनाथ सिंह, डीडीएम, नाबार्ड, देवघर
देवघर ग्रेन गोला में नमूना जब्ती के दौरान रचना संस्था के बीज के बोरा में स्वोर्ड संस्था का टैग मिला. उसे चिन्हित कर जांर रिपोर्ट में दर्ज किया गया. साथ ही इसकी वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करायी गयी है.
– एसएन सरस्वती, डीएओ, देवघर
जांच के दौरान ही देवघर ग्रेन गोला में रचना संस्था के बीज के बोरा में स्वोर्ड संस्था का टैग पाया गया था. इसका उल्लेख जांच रिपोर्ट में है. जांच के दौरान ही ग्रेन गोला के बीज को सील किया गया है़. अभी भी रचना संस्था के बीज के बोरा में स्वोर्ड का टैग लगा हुआ है. विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया है कि अब बीज का क्या किया जाये.
– सुशील कुमार, डीसीओ, देवघर